अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की पहल पर प्रस्तावित सौ बैड के आधुनिक सुविधा युक्त प्रस्तावित नए राजकीय चिकित्सालय भवन का कांग्रेस के लोगों द्वारा ही विरोध किया जा रहा है।
पुष्कर के कांग्रेसजन अस्पताल तो चाहते हैं लेकिन वह पुष्कर से बाहर तीन चार किलोमीटर दूर अस्पताल बनाए जाने के विरोधी हैं। पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मंजू कूर्डिया ने डॉ. शर्मा को पत्र लिखकर जंगल में अस्पताल बनाने का विरोध जताते हुए कहा है कि नगरपालिका ने खरेकड़ी रोड पर जो जमीन चिह्नित की है वह सुनसान इलाका है।
यहां अस्पताल बनाने से न तो पुष्करवासियों को लाभ मिलेगा और न ही नजदीक के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को सुविधा रहेगी। उन्होंने पत्र में कहा कि पालिका के ही स्वामित्व वाली गनाहेड़ा रोड स्थित आरटीडीएस की खाली जमीन पर नया अस्पताल बनाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा पुष्कर में सौ बैड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाना चाहते है जिसके लिए पालिका ने साढ़े बारह बीघा जमीन आरक्षित की है लेकिन पुष्कर के कांग्रेसी इसका विरोध करते हुए वर्तमान राजकीय अस्पताल से आधा किलोमीटर दूर ही गनाहेड़ा रोड पर अस्पताल बनाए जाने के पक्षधर है।