जयपुर। राजस्थान में भीलवाड़ा के जहाजपुर से कांग्रेस विधायक धीरज गुर्जर के भाई नीरज गुर्जर की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को अजमेर में उनके समर्थकों ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का घेराव किया।
इस मामले में धीरज गुर्जर के समर्थकों ने अजमेर में जयपुर रोड स्थित आईजी कार्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर आईजी बीजू जाॅर्ज जोसफ को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भीलवाड़ा की पुलिस राजनीतिक द्वेषता से कार्यवाही कर रही है।
नीरज गुर्जर को पुलिस ने पिछले दिनों उस मुकदमे में गिरफ्तार किया, जिसका निर्णय न्यायालय से हो चुका है। पुलिस ने पुराने स्टेंडिंग वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि अदालत ने पूर्व में ही नीरज गुर्जर को बरी कर दिया था।
गिरफ्तारी के समय नीरज ने पुलिस को बताया था कि वह इस मामले में बरी हो चुका है, लेकिन भीलवाड़ा पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। धीरज गुर्जर का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनके समर्थकों को डराने धमकाने के लिए सरकार के निर्देश पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है।