अजमेर। राजस्थान के अजमेर में तेलंगाना हाउस एवं अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण के लिए जमीन आवंटन का काम स्थानीय कोटड़ा क्षेत्र आवासीय बस्ती में किए जाने का विरोध आज भी जारी रहा।
अजमेर स्थित संघर्ष समिति ने आज डाक बंगले से अजमेर विकास प्राधिकरण तक प्रदर्शन कर आवंटन को रद्द करने की मांग की। कोटड़ा क्षेत्र के निवासी हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए एडीए पहुंचे और सचिव अमानुल्लाह खान को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग की।
क्षेत्रवासियों ने एडीए अध्यक्ष व कलेक्टर अंशदीप के नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की तथा चेतावनी दी कि भूमि आवंटन को तुरंत रद्द किया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रदर्शन में उपमहापौर नीरज जैन, पार्षद ज्ञान सारस्वत, बनवारीलाल शर्मा तथा कुंदन वैष्णव भी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि एडीए ने तेलंगाना को 5021 वर्ग मीटर भूमि तेलंगाना हाउस बनाने के लिए आवासीय कॉलोनियों के बीच में दी है जिससे भविष्य में अशांति एवं सांप्रदायिक तनाव होने का खतरा क्षेत्रवासियों को लग रहा है। क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी भी विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाते हुए आवंटन रद्द करने की मांग कर चुके हैं।