Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जैसलमेर में युवक की संदिग्ध मौत को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Jaisalmer जैसलमेर में युवक की संदिग्ध मौत को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन

जैसलमेर में युवक की संदिग्ध मौत को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन

0
जैसलमेर में युवक की संदिग्ध मौत को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र में मकान में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा रविवार को थाने के का घेराव किया तथा जमकर उत्पात मचाया।

पुलिस सीओ प्रियंका कुमावत ने बताया कि रफीक खान (22) केसुओं की बस्ती सम गांव का निवासी था। रफीक जैसलमेर शहर स्थित गांधी कॉलोनी में एक कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में खाना बनाने का काम करता था। पिछले तीन दिनों से उसके परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे मगर उसका फोन नहीं लग रहा था।

शनिवार रात को रफीक के साथ काम करने वाले युवकों ने जब बिल्डिंग की रसोई में खिड़की से देखा तो उसका शव लटकता मिला। युवकों ने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी।रविवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया।

उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पुलिस ने परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर पांच जनों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सीओ प्रियंका कुमावत ने बताया कि युवक का शव 48 घंटे पुराना लग रहा है और पास ही में मोबाइल में गाने बज रहे थे। फोन चार्ज में लगा हुवा था इसलिये डिस्चार्ज नहीं हुवा और गाने लगातार रिपीट हो रहे थे। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के संदर्भ में परिजन के रिश्तेदार व समाज के लोग मामले की सही जांच की मांग के लिये थाना कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने उग्र होकर थाने के अंदर भी घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाईश करके वहां से हटा दिया।

पुलिस द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया हैं कि मामले की सही जांच पड़ताल की जा रही है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मगर परिजनों का कहना हैं कि जब तक हत्या के कारणों और हत्यारों का खुलासा नहीं होगा वे थाने का घेराव नहीं हटाएंगे।