हांगकांग। हांगकांग के कोव्लून इलाके में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने एक थाने के बाहर आग लगा दी तथा कई रेलवे स्टेशनों के संचालन में बाधा भी पहुंचाई।
पुलिस ने कहा कि कई प्रदर्शनकारियों ने मांग कोक पुलिस स्टेशन को घेर लिया और पुलिस अधिकारीयों पर लेसर बीम भी डाली जिससे मजबूरन पुलिस स्टेशन की रिपोर्ट रूम सेवाओं को निलंबित करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन के बाहर आगजनी भी की। पुलिस ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारियों को हिंसा न करने के कई चेतावनियां भी दी लेकिन उसका उन पर कोई असर नहीं पड़ा। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उपयुक्त बल तैनात भी किया जा सकता है।
इसके अलावा कई प्रदर्शनियों ने रेल सेवाओं में भी बाधा पहुंचाई जिसके वजह रेलवे ऑपरेटर ने कई स्टेशनों को बंद करने और ट्रेन सेवाओं के हिस्से को निलंबित करने की घोषणा की।
हांगकांग प्रशासन ने एक बयान में कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने लोगों को उन कृत्यों की वकालत या उनमें भाग नहीं लेने और कानून को अपने हाथ में न लेने की हिदायत भी दी।
उल्लेखनीय है कि हांगकांग में चीन समर्थित सरकार की ओर से प्रत्यर्पण विधेयक पारित कराने की कोशिश को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारी दरअसल इस विधेयक को हांगकांग की स्वायत्तता के खिलाफ बता रहे हैं और अब विधेयक वापस लेने के साथ-साथ पुलिस उत्पीड़न की जांच कराने की भी मांग कर रहे हैं।