वाशिंगटन। अमरीका के ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड शहर में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस एसोसिएशन की इमारत में तोड़-फोड़ की और उसमें आग लगा दी।
पोर्टलैंड पुलिस ने ट्विटर पर रविवार को कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस एसोसिएशन की इमारत में घुसकर तोड़-फोड़ कर दी तथा इमारत में आग लगा दी। पुलिस ने हालांकि दावा किया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया तथा व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई।
पोर्टलैंड में इस तरह की रिपोर्टों के बाद से ही अशांति है कि संघीय अधिकारी, बैज या नाम के टैग के बिना, विरोध प्रदर्शन को शांत करने और लोगों को गैर कानूनी तरीके से हिरासत में ले रहे हैं।
पोर्टलैंड के मेयर टेड व्हीलर ने कथित तौर पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से संघीय एजेंटों को शहर से वापस लेने के लिए कहा और उन पर संघीय इमारतों की रक्षा के अपने घोषित उद्देश्य को खत्म करने का आरोप लगाया था।
पोर्टलैंड में विरोध प्रदर्शन कथित तौर पर पुलिस की बर्बरता और अफ्रीकी अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत मौत से उपजे नस्लीय अन्याय के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का एक हिस्सा है।