Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Protests against the CAA continue in Jaipur for the second day - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur राजस्थान : सीएए के विरोध में जयपुर में धरना दूसरे दिन भी जारी

राजस्थान : सीएए के विरोध में जयपुर में धरना दूसरे दिन भी जारी

0
राजस्थान : सीएए के विरोध में जयपुर में धरना दूसरे दिन भी जारी
Protests against the CAA continue in Jaipur for the second day
Protests against the CAA continue in Jaipur for the second day

जयपुर। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शुरु किया गया अनिश्चितकालीन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

जयपुर के शहीद स्मारक पर सीएए के खिलाफ महिलाओं ने शुक्रवार को यह धरना शुरु किया। प्रदर्शनकारी महिलाएं सीएए को वापस लेने तथा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NCR) एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर नहीं लाने की मांग कर कर रही हैं।

शहीद स्मारक पर धरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने राज्य सरकार पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जयपुर में शाहीन बाग बनाने एवं अराजकता फैलाने की कोशिश सफल नहीं होगी।

डा पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि जयपुर में शाहीन बाग बनाने एवं अराजकता फैलाने की कोशिश सफल नहीं होगी, वैसे तो इन सबके दोषी खुद मुख्यमंत्री हैं, जो लगातार लोगों को उकसा रहे हैं, इस मुद्दे पर सरकार का रवैया ठीक नहीं रहा। अब सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी कीमत पर प्रदेश एवं जयपुर की शांति भंग न हो।