Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीगंगानगर में सैकड़ों किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur श्रीगंगानगर में सैकड़ों किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन

श्रीगंगानगर में सैकड़ों किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन

0
श्रीगंगानगर में सैकड़ों किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन
Protests by hundreds of farmers in Sriganganagar
Protests by hundreds of farmers in Sriganganagar
Protests by hundreds of farmers in Sriganganagar

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सैकड़ों किसानों ने आज केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों ने कृषि कानून वापस लेने, फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया तथा धरना दिया।

नई दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में किए गए इस प्रदर्शन और धरने पर पहुंचे किसान नेताओं ने जयपुर-दिल्ली हाईवे को पूर्ण रुप से बंद करने के लिए इलाके के किसानों से अधिक से अधिक संख्या में कोटपुतली और शाहजहांपुर पहुंचने का आह्वान किया। ग्रामीण किसान मजदूर समिति (जीकेएस), अखिल भारतीय किसान सभा, जन किसान आंदोलन और किसान संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त रुप से दिए गए धरने और प्रदर्शन का कॉन्ग्रेस द्वारा खुलकर समर्थन किया गया।

धरना स्थल पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे स्थानीय निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश जांदू, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमला बिश्नोई, वरिष्ठ नेत्री भूपेंद्र कौर टुरना सहित अन्य वक्ताओं ने कृषि कानून वापस नहीं लिए जाने के लिए केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों व कारपोरेट कंपनियों के फायदे के लिए केंद्र सरकार यह कानून वापस नहीं ले रही।