अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने भड़काऊ भाषण के आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे गौहर चिश्ती का मेडिकल कराया।
अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने से गौहर चिश्ती को कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की। उसके बाद पुनः उसे क्रिश्चियनगंज थाने ले जाया गया।
आरोपी गौहर चिश्ती सात दिवसीय पुलिस रिमांड पर चल रहा है और इस दौरान उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उससे तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं जिन्हें जांच के लिए साइबर सेल को सौंपा गया है। पुलिस अधिकारी अलग अलग दिशा में उससे पूछताछ कर अपराध की वास्तविकता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक एनआईए ने भी अजमेर पहुंचकर गौहर चिश्ती से पूछताछ की है। हालांकि पूछताछ का ब्यौरा नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि उदयपुर हत्याकांड के हत्यारों के साथ गौहर चिश्ती के संपर्क सामने आने के संकेत मिलने के बाद एनआईए ने अपना शिकंजा गौहर चिश्ती पर भी कसना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि गौहर चिश्ती को सुरक्षा के लिहाज से दरगाह थाने से छह किलोमीटर दूर क्रिश्चियनगंज थाने पर रखा हुआ है जहां उसे 22 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।