Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुड्डुचेरी कांग्रेस को करारा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा - Sabguru News
होम Breaking पुड्डुचेरी कांग्रेस को करारा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

पुड्डुचेरी कांग्रेस को करारा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

0
पुड्डुचेरी कांग्रेस को करारा झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस के बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले रविवार को पार्टी को करारा झटका देते हुए एक और विधायक के लक्ष्मीनारायणन ने इस्तीफा दे दिया।

राजभवन निवार्चन क्षेत्र से विधायक एवं मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायणन ने विधानसभा अध्यक्ष वी शिवकोलोंथु को अपना त्याग पत्र सौंप दिया। वह कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पांचवें विधायक हैं और अब पार्टी के पास केवल नौ विधायक बच गए हैं और एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन हासिल है।

विपक्ष में एआईएनआरसी को सात, अन्नाद्रमुक को चार और भाजपा के तीन विधायक (मनोनीत सदस्य) हैं। पड्डुचेरी में विधानसभा की कुल 33 सीटें हैं, जिनमें से 30 पर चुनाव होता है, जबकि तीन मनोनीत सदस्य होते हैं। वर्तमान में छह सीटें खाली हैं। कांग्रेस ने 2016 के विधानसभा चुनावों में 15 सीटें जीती थीं।

विलियानुर के विधायक ए नमशिवायम, ओस्सुडू के विधायक थेपैंथन, यनम विधायक मल्लादि कृष्ण राव, कामराज नगर के विधायक जॉन कुमार (इस्तीफा) और राजभवन के विधायक के लक्ष्मीनारायण के इस्तीफे तथा बाहौर के विधायक धनवेलु के अयोग्य घोषित होने के कारण छह सीटें खाली हैं। सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीनारायण एनआर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को 22 फरवरी यानी सोमवार को विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। विपक्ष के नेता एन रंगासामी के साथ अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता ए अनबाझगन और वी सामीनाथन (भाजपा के मनोनीत सदस्य) ने 18 फरवरी को उप राज्यपाल से मुलाकात कर मांग की थी कि प्रदेश सरकार अल्पमत में आ गई है और अपनी वैधता खो दी है लिहाजा उसे बहुमत साबित करने का निर्देश दिया जाए।