Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पूजा भट्ट ने बास्केटबॉल लीग में खरीदी दिल्ली की टीम
होम Delhi पूजा भट्ट ने बास्केटबॉल लीग में खरीदी दिल्ली की टीम

पूजा भट्ट ने बास्केटबॉल लीग में खरीदी दिल्ली की टीम

0
पूजा भट्ट ने बास्केटबॉल लीग में खरीदी दिल्ली की टीम
Puja Bhatt announced acquisition of TEAM DELHI HOOPERS
Puja Bhatt announced acquisition of TEAM DELHI HOOPERS

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक पूजा भट्ट ने 3×3 बास्केटबॉल प्रो लीग में दिल्ली की टीम दिल्ली हूपर्स खरीद ली है। लीग के पहले सत्र में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। पूजा भट्ट ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में 3×3 प्रो बास्केटबॉल लीग के लीग कमिश्नर रोहित बख्शी की मौजूदगी में यह घोषणा की।

पूजा भट्ट की टीम में इंदरबीर सिंह गिल, ध्रुव बर्मन, हरकीरत सिंह, मयंक रावत, किरण शास्त्री और दिवेश जॉली शामिल हैं। दिल्ली की टीम को बॉक्स सिंह स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने ख़रीदा है जिसका स्वामित्व पूजा भट्ट, मुनीश मखीजा, ऋत्विक भट्टाचार्य और टीम जेनेकस्ट के पास है।

लीग कमिश्नर रोहित बख्शी ने बताया कि इस लीग को भारतीय बास्केटबॉल महासंघ से मान्यता प्राप्त है और छह शहरों में होने वाले इस लीग की शुरूआत दिल्ली से 9 और 10 जून को होगी।

बख्शी ने साथ ही बताया कि 3×3 बास्केटबॉल इस समय दुनिया में तेजी से लोकप्रिय होता शहरी खेल है और यह 5×5 बास्केटबॉल का फर्राटा प्रारूप है। इसे ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है और इसे 2020 के टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है।

लीग के पहले सत्र में 12 टीमें दिल्ली हूपर्स, चंडीगढ़ बीस्ट, जयपुर रीगल्स, आईजॉल लीजेंड्स, कोलकाता वारियर्स, अहमदाबाद विंगर्स, बेंगलुरू मचास, गोवा स्नाइपर्स, कोच्चि नाइट्स, हैदराबाद बॉलर्स, चेन्नई आइकंस और मुंबई हस्लर्स हिस्सा लेंगे।टूर्नामेंट का राउंड एक दिल्ली में ग्रेट इंडिया प्लेस नोएडा में खेला जाएगा।