अजमेर। पूज्य सिंधी पंचायत संस्था पंचशील नगर अजमेर की ओर से रविवार को सिंधु भवन में साधारण सभा में प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर के संत साई ओम प्रकाश शास्त्री का सान्निध्य मिला।
उन्होंने कहा कि समाज में परस्पर समरसता बढाने के लिए मेले आयोजन और प्रभात फेरी निकालना जैसे आयोजन होते रहना आवश्यक है। इससे समाज में एक दूसरे के प्रति जुड़ाव भी भावना बनती है तथा नई पीढी में अपनी भाषा, संस्कार, संस्कीर्ति, सभ्यता की जानकारी बढती है।
सभा मे यह निर्णय लिया गया कि स्वामी बसंत राम सेवा ट्रस्ट और पूज्य सिंघी पंचायत संस्था पंचशील नगर के संयुक्त तत्वावधान में 21 नवंबर को प्रभात फेरी का आयोजन सुबह 5:30 बजे से होगा। प्रभातफेरी राजीव सर्किल पंचशील नगर से निकाली जाएगी जो पंचशील नगर के मुख्य मार्गो से होकर सिंधू भवन पंचशील नगर अजमेर पर समाप्त होगी।
प्रभात फेरी का पंचशील क्षेत्र के धर्म प्रेमी जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर, पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण कर स्वागत करेंगे। प्रभात फेरी में विभिन्न झांकिया भी सजाकर निकाली जाएंगी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राधा किशन आहूजा ने साई ओम प्रकाश शास्त्री का माला पहनाकर स्वागत किया। समाज सेविका काजल जेठवानी को साई ने पुष्प गुच्छ देकर आशर्वीद प्रदान किया।
इस अवसर पर महासचिव नरेश रावलानी, श्रीचंद मोतियानी, मोहन चेलानी, गोपाल लख्यानी, होतचंद लालवानी, मुकेश आहूजा, किशन पिंजानी, नानक खानचंदानी, कन्हैया माखिजा, श्याम कल्याणी, किशन मनसुखानी, नरेन्द्र आसवानी, कमल मोतियानी व संस्था के महिला मण्डल ने सेवा देकर धर्मलाभ प्राप्त किया।