नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर शुक्रवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई।
यहां हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट में समिति की बैठक में पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गयी और इस बारे में आगे की कार्रवाई पर विचार विमर्श किया गया।
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिका से उपचार करवाकर लौटकर फिर से वित्त मंत्रालय का पदभार संभाल चुके वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिस्सा लिया।
जेटली ने गुरुवार को हमले की निंदा करते हुए इसे कायरना कृत्य करार दिया था। उन्होंने आतंकवादियों को इस घिनौने कृत्य के लिए सबक सिखाये जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ संचालक मोहन भागवत ने नागपुर में पुलवामा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम इस हमले के जबाव में कार्रवाई की उम्मीद करते हैं। हम बहुत सहनशील हैं लेकिन उन्हें इस हमले का जवाब मिलेगा।”