Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pulwama terror attack : Adarsh Vidya Niketan ajmer students handed over Rs 25000 check to CRPF-पुलवामा अटैक : ABN के विद्यार्थियों ने सौंपा 25000 रुपए का चैक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुलवामा अटैक : ABN के विद्यार्थियों ने सौंपा 25000 रुपए का चैक

पुलवामा अटैक : ABN के विद्यार्थियों ने सौंपा 25000 रुपए का चैक

0
पुलवामा अटैक : ABN के विद्यार्थियों ने सौंपा 25000 रुपए का चैक

अजमेर। देश की सुरक्षा में सदैव डटे रहने वाले तथा अवसर आते ही अपने प्राणों को आहूत करने वाले वीर सिपाही हमारे गौरव हैं। उनकी क्षति हमारी निजी क्षति है जिसकी क्षतिपूर्ति कोई नहीं कर सकता। लेकिन वीरगति को प्राप्त हुए बलिदानियों के परिवारों के लिए हम अपने सामर्थ्य अनुसार जो कुछ कर सकते है हमें करना चाहिए।

इन मनोभावों के साथ आज पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों के एक दल ने सीआरपीएफ उपमहानिरिक्षक अनिल ढौंढियाल से भेंट की और विद्यालय परिवार की ओर से पुलवामा शहीदों के लिए एकत्र किए गए 25,000/- रुपए की राशि का चैक उन्हें सौंपा। सीआरपीएफ के बलिदानी जवानों के प्रति विद्यालय परिवार की कृतज्ञता ज्ञापित की।

विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार के इस प्रयास को डीजी अनिल ढोंढियाल ने बूंद-बूंद से सागर बनना और सिपाहियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला बताया। वर्दी में सज्जित सीआरपीएफ के इतने बड़े अधिकारियों को प्रत्यक्ष अपने साथ पाकर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था।

इस मुलाकात के दौरान विद्या भारती जिला निरिक्षक संजय शर्मा, प्रबंधन समिति अध्यक्ष नंदकिशोर गोयल, सदस्य योगेश गौड़ भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना ने जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय के विद्यार्थियों के हृदयों में हमारे जवानों के प्रति सम्मान और संवेदना का जागरण करने के लिए सीआरपीएफ डीजी से सान्निध्य का अनुरोध किया गया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।