Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pulwama terror attack : former pak president asif ali Zardari calls imran khan immature, says he is back seat driver-इमरान खान बैक सीट के ड्राइवर, पुलवामा पर स्थिति संभालने में रहे अपरिपक्व : जरदारी - Sabguru News
होम World Asia News इमरान खान बैक सीट के ड्राइवर, पुलवामा पर स्थिति संभालने में रहे अपरिपक्व : जरदारी

इमरान खान बैक सीट के ड्राइवर, पुलवामा पर स्थिति संभालने में रहे अपरिपक्व : जरदारी

0
इमरान खान बैक सीट के ड्राइवर, पुलवामा पर स्थिति संभालने में रहे अपरिपक्व : जरदारी
Pulwama terror attack : former pak president asif ali Zardari calls imran khan immature, says he is back seat driver
Pulwama terror attack : former pak president asif ali Zardari calls imran khan immature, says he is back seat driver

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराए जाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरते हुए कहा कि वह दूसरे के कहने पर काम कर रहे हैं जिससे पूरी स्थिति और खराब हुई है।

जरदारी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में श्री खान को अपरिपक्व बताया और कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बारे में कुछ पता नहीं है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान मुंबई के ताज होटल पर हमला हुआ था, इस हमले का आरोप हमारे ऊपर लगाया गया, हालांकि हमने इस मामले से सही ढंग से निपटा और भारत को पीछे हटने के लिए मजबूर और कूटनीतिक ढंग से हल किया।

उन्होंने विश्व में पाकिस्तान को अलग-थलग किए जाने के भारत के प्रयासों के सवाल पर कहा कि इस्लामाबाद लंबे समय से इसे झेल रहा है लेकिन इस समय वर्तमान सरकार के शासन में इसमें कई गुना इजाफा हुआ है। खान को बैक सीट ड्राइवर बताते हुए जरदारी ने आरोप लगाया कि वह दूसरों के कहने पर काम कर रहे हैं जिससे पूरी स्थिति और विकट हो रही है।

जरदारी 2008 से 2013 के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने मुंबई के ताज होटल पर हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे। भारत ने साक्ष्य मुहैया कराकर इस आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी बताया था।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सरकार नहीं समझती है, बैक सीट ड्राइवर को राजनीति की समझ नहीं है जिसकी वजह से यह मामला इतना तूल पकड़े हुए है। उन्होंने हालांकि भारत के किसी प्रकार के दुस्साहस पर चेतावनी देते हुए कहा कि आपको मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि यदि भारत ने कोई दुस्साहस किया तो पूरा राष्ट्र एकजुट होगा। पीपीपी सुरक्षा बलों के साथ खड़ी होगी।