Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pulwama terror attack martyr Hemraj meena's father says government to avenge my son's death-कोटा के शहीद हेमराज के पिता ने कहा, सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दे - Sabguru News
होम Breaking कोटा के शहीद हेमराज के पिता ने कहा, सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दे

कोटा के शहीद हेमराज के पिता ने कहा, सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दे

0
कोटा के शहीद हेमराज के पिता ने कहा, सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड जवाब दे
pulwama terror attack martyr Hemraj meena
pulwama terror attack martyr Hemraj meena
pulwama terror attack martyr Hemraj meena

कोटा। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए राजस्थान में कोटा के हेमराज मीणा के पिता हरदयाल मीणा ने अपने पुत्र की शहादत पर गर्व करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जबाव देना चाहिए।

कोटा जिले के छोटा साथ गांव विनोद कला के रहने वाले 70 वर्षीय हरदयाल मीणा ने अपने पुत्र हेमराज के शहीद होने का दर्द को अपनी जुंबा से बया करते हुए कहा कि हम कब तक आतंकी हमले सहन करते रहेंगे और सैनिक कब तक शहीद होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेना चाहिए तभी मेरे दिल के घाव सूखेंगे।

इस बीच पति की शहादत की खबर मिलते ही हेमराज की पत्नि मधुवाला की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। शहीद हेमराज के परिवार में माता पिता, भाई एवं पत्नी मधु एवं चार मासूम बच्चे साथ रहते हैं। शहीद की पत्नी से स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलने पहुंचे तो उसने कहा कि अब मेरे बच्चों की देखभाल कौन करेगा।

सूत्रों के अनुसार शहीद हेमराज की नौकरी विवाह के बाद लगी थी। उसके रिटार्यड होने में भी अब केवल 18 माह ही शेष बचे थे। शहीद हेमराज मीणा के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी रीना उम्र 18 वर्ष, टीना उम्र 14 वर्ष, पुत्र अजय उम्र 12 वर्ष, ऋषभ की उम्र चार वर्ष है। हेमराज मीणा मंगलवार को ही कोटा से ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने पत्नी से 20 दिन बाद लौटने का वादा किया था।