Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pulwama terror attack : vhp, bajrang dal Massive anti-Pakistan protests at ajmer collectorate-अजमेर : पुलवामा हमले के विरोध में फूंका पाकिस्तान का झंडा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : पुलवामा हमले के विरोध में फूंका पाकिस्तान का झंडा

अजमेर : पुलवामा हमले के विरोध में फूंका पाकिस्तान का झंडा

0
अजमेर : पुलवामा हमले के विरोध में फूंका पाकिस्तान का झंडा

अजमेर। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द्वारा गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 78 वाहनों के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में 42 जवानों के शहीद होने की घटना से हर आम और खास आदमी स्तब्ध हो गया। इस हमले के पीछे पाकिस्तान की लिप्तता को देखते हुए विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने गुस्सा जाहिर किया तथा पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए तथा झंडा जलाया।

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पाकिस्तान लगातार हमारी पीठ में छुरा घोंपता आ रहा है। सन 1965, 1971, करगिल युद्ध में करारी हार के बाद आमने सामने के युद्ध की बजाय गुपचुप तरीके से हमारे देश में अशांति फैला रहा है।

आतंकी घटनाओं के जरिए निर्दोष लोगों की जान जा रही है, भोेले भाले नवयुवकों को प्रलोभान देकर आतंकी प्रशिक्षण देने में भी पाकिस्तान की भूमिका ही सामने आ रही है। पुलवामा में हुए फिदायीन तरीके से हमारे निर्दोष जवानों की जिस तरह जान ली गई वह निदंदनीय है।

अब समय आ गया है कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा दिया जाए। हमें निंदा नहीं चाहिए बल्कि एक भी आतंकी जिंदा नहीं रहना चाहिए। विहिप मांग करती है कि बिना समय गंवाए पाकिस्तान पर हमला किया जाना चाहिए। इसके साथ ही घायल जवानों का उच्चस्तरीय इलाज हो तथा उनके आश्रितों को एक एक करोड रुपए की सहायता तथा शहीद जवानों का ससम्मान अंतिम संस्कार करने तथा उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किए जाने की अपील करती है।

इससे पहले विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह आजाद पार्क में एकत्र हुए तथा रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पाकिस्तान के झंडे को पैरों तले रौंदकर तथा बाद में जलाकर आक्रोश प्रकट किया। इस अवसर पर विहिन के महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण भंसाली, ​विहिप के विभाग मंत्री एडवोकेट शशि प्रकाश इंदोरिया, विनीता जैमन समेत बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एबीवीपी का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया तथा पुतला फूंका।

दरगाह बाजार में दुकाने बंद रखकर दी श्रद्धांजलि

अजमेर के मुस्लिम बहुल दरगाह क्षेत्र में व्यापारियों ने दुकाने बंद रखकर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसमें मुस्लिम समाज ने भी पुलवामा में जवानों पर हुए हमले पर आक्रोश जताया तथा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दीं।

गरीब नवाज वेलफयर सोसायटी ने निकाला मौन जुलूस

इसी तरह गरीब नवाज वेलफयर सोसायटी के रियाज अहमद मंसूरी के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद ​हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने तथा घायल जवानों की जल्द सेहतमंदी की दुआ के लिए दरगाह बाजार से धान मंडी तक क्षेत्र में मौन जुलूस निकाला गया।

मोमबत्ती जलाकर बोले, हम देश के जवानों के साथ

देर शाम आगरा गेट व्यापारिक महासंघ ने मोमबत्ती जलाकर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आस पास के निवासियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीय सेना और सरकार से हमले का मुंहतोड जवाब देने की मांग की।

पंचशील कॉलोनी में राजीव सर्किल पर श्रद्धांजलि सभा

पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में राजीव सर्किल पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में पंचशील कॉलोनी के ए ब्लॉक बी ब्लॉक एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सभी निवासी शामिल हुए।कॉलोनीवासियों ने राजीव सर्किल के चारों और मोमबत्ती जलाकर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कॉलोनी के लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उपस्थित सभी लोगों ने भारत सरकार की ओर से इस आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की अपील की इस अवसर पर पंछी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष अजय वाजपेयी ने सभी का आभार व्यक्त किया।