रोपड़। पंजाब में रोपड़ शहर के समीप सोमवार को एक कार के बस से टकराकर भाखड़ा नहर में गिर जाने से तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई।
पुुलिस के अनुसार कार में सवार लोग राजस्थान के सीकर जिले से आ रहे थे। उनकी कार जब रोपड़ पहुंची, तभी पीछे से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे कार उलट कर भाखड़ा नहर में गिर गई।
घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो बच्चे लापता हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों लोगों के शव निकाल लिए गए हैं तथा बच्चों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सीकर जिले के ये लोग हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे मंगलवार को लौटते समय उनकी कार पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिर गई। हादसे में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक सतीश पूनियां, उनकी पत्नी, दो बच्चे और डा पूनियां के साला एवं उसकी पत्नी तथा उनकी एक बच्ची की मृत्यु हो गई।