Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पंजाब तथा हरियाणा, गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से जलकर राख
होम Haryana पंजाब तथा हरियाणा, गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से जलकर राख

पंजाब तथा हरियाणा, गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से जलकर राख

0
पंजाब तथा हरियाणा, गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से जलकर राख

चंडीगढ़  |पंजाब तथा हरियाणा में पिछले 48 घंटों के दौरान खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से जलकर स्वाहा हो गई ।

पंजाब के फिरोजपुर जिले के दो गांवों में पिछले दो दिनों में 125 एकड़ में खड़ी गेहूं की पकी पकाई फसल आग के कारण जल गयी । इसी तरह हरियाणा के सिरसा जिले में किसान अजैब सिंह के खेत में 25एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व किसानों ने आग पर काबू पाया।

जलने का कारण खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होना बताया गया है । हरियाणा में तापमान में तेजी से उछाल आने के कारण फसलें लगभग पक गयी हैं । ऐसे में आग की एक चिंगारी ही जलाने के लिये काफी है । पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने मौसम गर्माने के मद्देनजर लोगों से आग्रह किया है कि वे जंगलों में जलती बीड़ी सिगरेट न फैंके क्योंकि इससे जंगलों में आग लगने के साथ खेतों में भी आग का खतरा बढ़ जाता है ।