संगरूर। पंजाब में संगरूर जिले के लोंगोवाल कस्बे में दोपहर एक स्कूल वैन में आग लग जाने के कारण चार बच्चे जिंदा जल गये तथा वैन चालक तथा आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वैन सिमरन पब्लिक स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी तथा समाधा के समीप उसमेंं आग लग गई। इनकी उम्र चार से पांच साल के बीच थी। मृतकों में तीन बच्चियां तथा एक लड़का है। इनकी पहचान नवजोत कौर, सिमरन, कमलप्रीत कौर और अराध्या के रूप में की गई है।
गंभीर रूप से घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया। बताया जाता है कि यह पुरानी मारूति वैन थी जो चलाने लायक हालत में नहीं थी। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह एलपीजी पर चल रही थी और स्कूल की थी।
गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा परिजनों का बेहाल है। घटना स्थल पर पुलिस, ग्रामीण, बच्चों के परिजन और अकाली नेता सुखदेव ढींडसा तथा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान पहुंचे तथा बच्चों के परिजनों को ढाढस बंधाया। लोगों में भारी रोष है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
उधर, अकाली दल के नेता दलजीत चीमा ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि दर्दनाक हादसा बड़ा ही दुखदायी है जिसमें मासूम जिंदा जल गए। बच्चों के परिजनों के प्रति सहानुभूति जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। उन्होंने पंजाब सरकार से इस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश देने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि नियमों का पालन न होने के कारण सड़क सुरक्षा तथा स्कूली बसों की ये घटनाएं होती हैं। जिला अधिकारियों की जिम्मेवारी बनती है कि वे इतनी पुराने वाहनों को चलाने की अनुमति कैसे दे देते हैं। इस मामले की न्यायिक जांच करके दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए।