Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पंजाब : टारगेट किलिंग गैंग के चार सदस्य अरेस्ट - Sabguru News
होम Chandigarh पंजाब : टारगेट किलिंग गैंग के चार सदस्य अरेस्ट

पंजाब : टारगेट किलिंग गैंग के चार सदस्य अरेस्ट

0
पंजाब : टारगेट किलिंग गैंग के चार सदस्य अरेस्ट

खन्ना। पंजाब में खन्ना जिला पुलिस ने आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की ओर से चलाए जा रहे टारगेट किलिंग गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि यह गैंग अपने गुर्गों के माध्यम से दहशत फैलाने की साजिश रच रहा है। इन्होंने कई जिलों में नेटवर्क स्थापित कर रखा था। टारगेट किलिंग भी इसी नेटवर्क का हिस्सा है। इस नेटवर्क के माध्यम से प्रदेश में सुपारी देकर हत्या की जाती हैं। इनके निशाने पर प्रभावशाली लोग थे जिनकी रेकी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि टारगेट किलिंग गैंग का भंडाफोड़ करते हुए खन्ना पुलिस ने अवैध हथियार दो पिस्तौल, चार मैगजीन, कार, देसी पिस्तौल बरामद की हैं। ये चारों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़े हुए हैं और इनका काम टारगेट किलिंग था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इन चारों को पकड़ा। ये चारों एक कार में सवार थे।

ग्रेवाल ने बताया कि इन चारों की गैंग का सरगना जसप्रीत सिंह निप्पी, जसविंदर, गौरव जैन और प्रशांत उर्फ कबीर के रूप में पहचान की गई है। चारों से पूछताछ जारी है और पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जो व्यक्ति इनको टारगेट किलिंग के बारे में जानकारी देता था वह जर्मनी में बैठता है। वहीं से वह इन्हें टारगेट और किलिंग के बाद पेमेंट पहुंचाता था।

जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें दो पंजाब के कीरतपुर साहिब के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ का और चौथा आरोपी सिरसा (हरियाणा) का रहने वाला है। इनमें से एक आरोपी पटियाला जेल से फरार हो चुका है। इन पर लूटपाट, चोरी और हत्या के मामले दर्ज हैं।