अजमेर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अगामी 27 जुलाई को जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, विजयनगर तथा मसूदा में एमएसएमई के लिए पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस ऋण शिविर लगाए जाएंगे।
पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राम किशोर मीणा ने बताया कि पीएनबी द्वारा छोटे एवं मध्यम व्यापारियाें के लिए एक विशेष ऋण योजना चलाई गई है। इसके तहत जीएसटी रिटर्न में दर्शाए गए टर्नओवर के 25 प्रतिशत के बराबर सीसी लिमिट तुरंत मौके पर स्वीकृत की जाएगी।
इस योजना के तहत 10 लाख से लेकर 2 करोड़ रूपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसका मार्जिन कुछ भी नहीं है तथा कोलैटरल सिक्योरिटी भी 50 प्रतिशत तक हो सकती है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी 50 प्रतिशत की छूट दी गई है।
अजमेर के जिला समन्वयक राम प्रकाश चौधरी ने बताया कि अजमेर जिले की सभी शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध है। स्टेशन रोड अजमेर शाखा में विशेष कक्ष चालू किया गया है। इस त्यौहारी सीजन में मकान ऋण, कार ऋण एवं संपत्ति ऋण में प्रोसेसिंग फीस एवं डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज को निःशुल्क किया गया है।
रिटेल ऋण हर शाखा में तुरंत स्वीकृत किए जा रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड में 2 वर्ष तक सही लेनदेन करने वाले काश्तकारों की लिमिट ऋण राशी दुगनी की जा रही है। इससे कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
किशनगढ़ औधौगिक क्षेत्र में स्थित शाखा में इसके लिए विशेष कक्ष बनाया गया है। आगामी विशेष शिविर 20 जुलाई एवं 27 जुलाई को लगाए जाएंगे। ऋण योजनाओं के लिए नोडल अधिकारी नरेश गर्ग से 8146653324 एवं कैलाश प्रजापति से 9987351425 सम्पर्क किया जा सकता है।