चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से डोडा चूरा की तस्करी करते पंजाब पुलिस के एक हवलदार एवं होमगार्ड को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने आज बताया कि गुरूवार रात सूचना मिलने पर थानाधिकारी हरेंद्रसिंह ने आक्या टोल नाके पर नाकेबंदी के दौरान नीमच की ओर से आती एक कार को रोका जिसमें दो लोग पुलिस की वर्दी में मिले। दोनों को हिरासत में लेकर कार की डिक्की खोलकर तलाशी ली गई तो उसमें रखे दो प्लाॅस्टिक के ड्रमों में रखा कुल 23 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों में से एक ने अपना नाम अनिलकुमार सैनी निवासी ग्राम पठानचक जिला पठानकोट (पंजाब) बताते हुए खुद को पंजाब पुलिस में हवलदार बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम विपिन गुप्ता निवासी ग्राम दुगारी, जिला लुधियाना (पंजाब) बताया एवं खुद को होमगार्ड बताया।
पंजाब पुलिस से की गई तस्दीक में दोनों के हवलदार और होमगार्ड होने की पुष्टि होने पर वर्दियां एवं बेल्ट जप्त करने के साथ दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है।