जयपुर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन कंसंट्रेटर्स की खरीद पूर्ण पारदर्शिता से की गई है।
चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि स्थानीय विधायक क्षेत्रीय विकास निधि के जरिए खरीद सीएमएचओ के स्तर से की गई ना कि आरएमएससीएल के स्तर से। अजमेर में 10 एलपीएम वाले 100 कन्सन्ट्रेटर नेगोशिएशन के बाद 83 हजार एवं जीएसटी के साथ, बारां में 5 एलपीएम के कन्सन्ट्रेटर 58 हजार एवं जीएसएटी के साथ खरीदा गया। वहीं 5 एलपीएम क्षमता के कन्सन्ट्रेटर 80 हजार 325 रुपए व जीएसटी के साथ क्रय किए गए।
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में मेडिकल आक्सीजन की अनुपलब्धता के चलते वैश्विक निविदाएं भी आमंत्रित की गई थी। इसमें 5 एलपीएम वाले आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की दर जीएसटी के साथ 1 लाख 10 हजार रुपए व 10 एलपीएम वाले कन्सन्ट्रेटर की दर जीएसटी के साथ 1 लाख 55 हजार रुपए प्राप्त हुई।
नेगोशिएशन के बाद यह दर 5 एलपीएम वाले कन्सन्ट्रेटर के लिए जीएसटी के साथ 51 हजार 700 रुपए व 10 एलपीएम वाले कन्सन्ट्रेटर के लिए 79 हजार 95 से लेकर 85 हजार अनुमोदित की गई।
चिकित्सा सचिव ने बताया कि राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन द्वारा उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानक प्रमाण-पत्र-यूएसएफडीए सर्टिफाइड सीई सर्टिफिकेट फ्रोम नोटिफाइड बॉडी धारक प्रस्तावकों के ही प्रस्तावों पर विचार किया गया तथा सर्टिफिकिटस् ऑनलाइन वैरिफिकेशन किए जाने तथा दरों में नेगोशिएशन किए जाने के उपरांत ही 30 हजार 700 ऑक्सीजन कॅन्संट्रेटर के क्रयादेश जारी किए गए हैं।
आपूर्ति प्राप्त किए गए उपकरणों की तकनीकी समिति द्वारा जांच किए जाने के उपरांत ही जिलों को भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आरएमएससीएल द्वारा नॉन कोविड समय में भी आमंत्रित किए जाने वाली निविदाओं में इंपोटर्स को सदैव ही अनुमत किया जाता है। इसी क्रम में निगम द्वारा जारी वैश्विक ईओआई में भी आयातक को अनुमत किया गया है तथा इंपोटर्स से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स खरीदे गए हैं।
गौरतलब है कि न केवल भारत सरकार द्वारा 245 चीन निर्मित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स प्रदेश को कोविड प्रबन्धन के लिए उपलब्ध कराए हैं। विभिन्न भारतीय फर्मों द्वारा 60 हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के क्रय आदेश चीनी कम्पनियों को दिए गए हैं।