Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्योर लीव्ज ने लॉन्च की घर पर ताजा सब्जियां उगाने की नई तकनीक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer प्योर लीव्ज ने लॉन्च की घर पर ताजा सब्जियां उगाने की नई तकनीक

प्योर लीव्ज ने लॉन्च की घर पर ताजा सब्जियां उगाने की नई तकनीक

0
प्योर लीव्ज ने लॉन्च की घर पर ताजा सब्जियां उगाने की नई तकनीक

अजमेर। क्या आपने घर की छत, किचन, कमरे की दीवारों, रूम्स में सब्जियां उगते देखी हैं? है ना अचंभे वाली बात, लेकिन यह सच है। स्मार्ट सिटी अजमेर के वाशिन्दें भी इजराइली तकनीक के जरिये घर पर ताजा सब्जियां उगा सकेंगे।

स्मार्ट सिटी अजमेर में रविवार को प्योर लीव्ज की ओर से घर पर ताजा सब्जियां उगाने की नई तकनीक लॉन्च की गई। राजस्थान में अजमेर पहला ऐसा शहर है, जिसको यह गौरव हासिल हुआ।

फर्म के डॉयरेक्टर अरूण अरोडा एवं राजा मेहता की मां रूपा सुरेन्द्र अरोडा एवं सरला लोकनाथ मेहता ने प्योर लीव्ज का विधिवत उदघाटन किया।

प्योर लीव्ज के डायरेक्टर्स ने बताया कि उन्होंने हाइड्रोपोनिक होम किट सिस्टम एर्गोनोमिक रूप से डिजाइन किया है। किट में उगाई गई सब्जियों का पोषण मूल्य उच्च है और यह पूरी तरह से कीटनाशक मुक्त है। इस किट को घर में छत सहित कहीं भी कम से कम जगह में लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं इसका लुक चूंकि सजावटी है, इस कारण इसे ड्राइंग रूम में भी लगाया जा सकता है।

इस सिस्टम में धनिया, पोदीना, मैथी, लेट्यूज, टमाटर, मिर्च, बैंगन, खीरा, भिंडी आदि सब्जियों के साथ साथ सभी प्रकार के फूल भी उगाए जा सकते हैं। इस सिस्टम का उपयोग करने के इच्छुक लोगों को उनके बताए गए डिजायन व लागत मूल्य के आधार पर किट तैयार कर उनके निवास स्थान पर लगाने की व्यवस्था की जा रही हैं।

शहरवासियों को उनके अपने घर पर ही ताजा सब्जियां मिल सकें इसी उद्देश्य से प्योर लीव्ज की नींव रखी गई है। जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, वे भी घर की छत, बेडरूम, डायनिंग रूम में सब्जियां उगा सकते हैं। प्योर लीव्स द्वारा ये सेवाएं नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक दी जाएंगी।

कम लागत, कम स्थान एवं कम श्रम की इस रोचक तकनीक से युवा पीढी में भी खेती के प्रति रूझान बढेगा। यह एक हाइड्रोपोनिक होम किट सिस्टम एर्गोनोमिक रूप से डिजाइन किया गया है, जिसे घरेलू एवं व्यवसायिक दोनों उपयोग में लिया जा सकता है। भविष्य में खेती की यह तकनीक वरदान साबित होगी।

अब घर की छत, किचन, बालकनी और रूम में उगाएं सब्जियां