नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें देर शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उनका दम टूट गया। स्वराज ने शाम लगभग 7:30 बजे ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मोदी जी को है लिखा था जम्मू कश्मीर में हुए धारा 370 को हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस दिन को देखने के लिए मेरा जीवन तरस रहा था।
उनका पार्थिव शरीर रात में ही उनके आवास पर लाकर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है। कई केन्द्रीय मंत्री, भाजपा के नेता तथा कार्यकर्ता और कई अन्य लोग रात में ही उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे गए थे। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार दोपहर 12 बजे से भाजपा मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उनके अंतिम दर्शन कर सकें। उनका पार्थिव शरीर अपराह्न तीन बजे लोदी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे पहले पुष्टि
पूर्व विदेश मंत्री,बहन @SushmaSwaraj के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ। आप अपने जनसहयोग व राष्ट्र उत्थान के कार्यों के माध्यम से देश व दुनिया के लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगी। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 6, 2019
- अचानक सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद एम्स ले जाया गया , हालत नाजुक बताई जाइ रही थी 5 डॉक्टर की टीम उनके इलाज में लगी हुई थी।
- दिल के दौरे से निधन
- कई मंत्री और प्रधान मंत्री कार्यालय सीधे एम्स पहुंचे।
- कई भाजपा के मंत्री एम्स पहुंच चुके हैं।
- मेडिकल आधिकारिक जानकारी दी।
- डॉक्टर ने पहले ही हालत नाजुक बता दी थी।
सुषमा स्वराज का का आखरी ट्वीट
प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019