अजमेर। पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अजमेर की ओर से आनासागर के चारों ओर पुष्कर रोड, जयपुर रोड एवं अन्य क्षेत्रों में 10 हजार पेड़ लगाकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
समिति की रविवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में दैनिक नवज्योति द्वारा प्रायोजित पत्रकारिता अवार्ड समारोह में कोसीनोक जैन को राज्य स्तर पर एवं पत्रकार गिरधर तेजवानी को उत्कृष्ट कार्य सम्पादन हेतु सम्मानित किए जाने पर 51 किलो की माला फहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए दस हजार पौधारोपण करने तथा एक हजार ट्री गार्ड का वितरण किए जाने, कक्षा 10वीं व 12वीं कक्षा में उच्चतम अंक पाने वाले मेधावी छात्रों, अजमेर जिले के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यकारिणी की बैठक में राजेंद्र गोयल, रंजीत मलिक, डॉ सुनीता पचौरी, कौसिनोक जैन, गिरधर तेजवानी, सरदार जोगिंदर सिंह ने सुझाव दिए।
इस अवसर पर सबा खान, शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, राकेश धाबाई, अभिलाषा विश्नोई, कपिल सारस्वत, हिमांशु राजन भारद्वाज, नितिन जैन, गजेंद्र वोहरा, सौरभ यादव, रिखब सुराणा, कमल गंगवाल, राजेश पंवार, राजकुमार गर्ग, खुशी कौर, निशा जेसवानी, राजीव सिंह कच्छावा, सोना धनवानी, रितु गोस्वामी, सुमित मित्तल, अरविंद धोलखड़िया आदि मौजूद थे।