पुष्कर। अजमेर जिले की पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के लिए 25 लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत खाद्य सामग्री के किट वितरण की शुरुआत आज ग्राम पंचायत बुबानी से की। पहले दिन करीब 240 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के किट बांटे गए।
रावत ने विधायक फण्ड से कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य और राशन सामग्री उपलब्ध कराने की सकरात्मक पहल की है। इसके अन्तर्गत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में 7100 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट का वितरण होगा।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में खाद्य सामग्री के किट हर जरूरतमंद परिवार को दिए जाएंगे। हर किट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1/2 किलो तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम हल्दी शामिल है।
विधायक रावत से खाद्य सामग्री पाकर जरूरतमंद परिवारों ने उन्हें जरूरतमंद विधायक रावत को भरपूर आशीर्वाद दिया और ग्रामीणों ने भी विधायक के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विधायक रावत के साथ पंचायत समिति सदस्य ज्ञान सिंह, सरपंच जसोदा देवी, निकेश सिंह, कैलाश मेघवंशी, गंगाराम रावत, लाल सिंह, प्रकाश रावत, चंद्र प्रकाश कुमावत, लक्ष्मण सिंह, मुकेश सिंह, महेंद्र सिंह, गिरधारी सिंह, पाबू सिंह, रतन सिंह, प्रवीण वैष्णव, नंगा सिंह, हुकूम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।