अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण के निर्माण ध्वस्तकारी दस्ते ने भूणाबाय गांव के पीढ़ियों से बने मकानों को तोड़ने की कार्यवाही को अंजाम देने की नीयत से धावा बोला, जिसका ग्रामीणों ने पूरजोर विरोध किया।
सूचना पाते ही विधायक सुरेश रावत भी मौके पर पहुंचे और एडीए के ध्वस्तकारी दस्ते को विधायक की नाराजगी के चलते बैरंग वापस लौटना पड़ा। विधायक रावत की नाराजगी यहीं नहीं रुकी। विधायक रावत भूणाबाय के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एडीए दफ्तर पहुंचे।
उन्होंने आयुक्त से मुलाकात कर प्राधिकरण को पीढ़ियों से बने वर्षों पुराने मकानों को तोड़ने की की जा रही कार्रवाई को बंद करने की चेतावनी दी साथ ही प्राधिकरण को चेताया कि यदि गरीब ग्रामीणों के साथ इस प्रकार का अत्याचार होगा तो इसके विरुद्ध होने वाले जनआंदोलन की समस्त जिम्मेदारी प्राधिकरण प्रशासन की होगी।
अजमेर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, उपप्रधान बद्री गूर्जर, अजमेर जिला देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन नलिया, खोड़ा गणेश मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह, कमल रावत, विक्रांत रावत सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने एडीए कार्यालय में विधायक रावत के साथ ज्ञापन दिया।
अजमेर में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते पर पथराव, पुलिसकर्मी गंभीर घायल