पुष्कर। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को ग्राम खोरी में गांवाई आयोजित श्रीरघुनाथ मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा विधायक रावत का स्वागत सत्कार किया गया।
विधायक रावत ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के विधिक कार्यक्रम में आहुति दी। श्रीरघुनाथ मंदिर खोरी में श्री रघुनाथ जी भगवान, श्री बालाजी महाराज और श्रीगणेश जी महाराज की मूर्ति की स्थापना विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और यज्ञादि से की गई।
विधायक रावत ने बताया कि देवोपासना के लिए सनातन धर्म का एक सबल आधार मूर्ति पूजा है और इसका अंग होने के कारण मूर्ति प्रतिष्ठा भी उतना ही महत्वपूर्ण कार्य है। मूर्तियों में मंत्रों की शक्ति से जब प्राण प्रतिष्ठा होती है तो उनमें देवत्व का प्रवेश होता है, जो विधिवत पूजा से फलदायी होती हैं। यही हमारी सनातन संस्कृति है।
कार्यक्रम में विधायक रावत के साथ महेंद्र सिंह मझेवला, महेंद्र पाल सिंह, रजनी रोहित योगी, महेंद्र सिंह, मांगू सिंह, रणवीर सिंह, हनुमान, पन्नालाल, सरदार सिंह, लक्ष्मण सिंह, नंद सिंह, रमेश गिरी सहित समस्त ग्रामवासियों ने अपनी धार्मिक आहुति दी।