Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ना रुके कभी-ना थके कभी, बस सतत चलते जाना है : सुरेश रावत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ना रुके कभी-ना थके कभी, बस सतत चलते जाना है : सुरेश रावत

ना रुके कभी-ना थके कभी, बस सतत चलते जाना है : सुरेश रावत

0
ना रुके कभी-ना थके कभी, बस सतत चलते जाना है : सुरेश रावत

अजमेर। अपनी विधायक निधि की राशि 25 लाख से स्वीकृत ‌जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के वितरण कार्यक्रम के तहत पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज ग्राम पंचायत अमरपुरा, करकेडी, मोतीपुरा, पींगलोद, थल, नवां, पनेर, जाजोता व रुपनगढ़ के समस्त गांवों के 1205 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की किट उपलब्ध करा राहत प्रदान की।

न रूके कभी- न थके कभी, बस सतत् चलते जाना है सिद्धांत को साकार करते हुए विधायक रावत निरंतर जन सेवा के पुनीत कार्य में लगे हुए हैं। जिससे क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को जीवन संबल मिल रहा है।

खाद्य सामग्री किट के अंतर्गत लाभार्थी प्रत्यैक जरूरतमंद परिवार को 5 किलो आटे का कट्टा, 1/2 किलो तेल, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम हल्दी पाउडर आदि का वितरण किया गया।

15 उप स्वास्थ्य केंद्रों को भेंट किए उपकरण

विधायक रावत ने कोरोना की तीसरी लहर एवं अन्य मौसमी बीमारियों से मुकाबले के लिए कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र अमरपुरा, मोखमपुरा, रोडावास, पींगलोद, तित्यारी, सींगला, सिणगारा, थल, नवां, रघुनाथपुरा, निटूटी, पनेर, भैरवाई, खाजपुरा व जाजोता क्षेत्र के ग्रामीणों की जीवन रक्षा के लिए अपने विधायक कोष से स्वीकृत पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट, ग्लूकोमीटर, थर्मल स्केनर गन जैसे प्राथमिक जांच के उपकरण भी संबंधित बीसीएमएचओ एवं एएनएम को भेंट कर क्षेत्रवासियों के प्राथमिक उपचार में कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

करकेडी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण

खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के पश्चात एकाएक विधायक रावत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेडी पहुंचे। विधायक सुरेश सिंह रावत ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही विधायक रावत ने अपने विधायक निधि से कोरोना की तीसरी लहर एवं अन्य मौसमी बीमारियों से मुकाबले हेतु ग्रामीणों को ग्राम स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराएं उपकरणों व सामग्री की गुणवत्ता बारे में चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने क्षेत्रवासियों के उपचार हेतु समस्त उपकरणों का शुभारंभ कर उपकरण सामग्री जन सेवा में समर्पित की। रावत ने चिकित्सा प्रशासन को स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज की एक जनसेवक की तरह उपचार करने हेतु प्रोत्साहित कर ग्रामीणों के उपचार में कोताही न बरतने के निर्देश भी दिए।

जल्द मिलेगी एंबुलेंस की सौगात

वक्त निरीक्षण विधायक रावत ने ग्रामीणों को एवं स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन को खुशखबरी देते हुए अपने विधायक निधि की राशि 7 लाख से करकेडी उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस की स्वीकृति जारी कर देने के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत करकेडी एवं आसपास के गांव के क्षेत्रवासियों के लिए आगामी 10-12 दिनों में एंबुलेंस भी स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे ग्रामीणों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु आवागमन में सुगमता होगी।

विधायक रावत के विधायक कोष से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेडी एवं इसके अधीन उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 4 बेड, 4 आई वी स्टैंड, 4 गद्दे, 4 तकिए, 4 बेडशीट, पल्स ऑक्सीमीटर 5, बीपी इंस्ट्रूमेंट 5, थर्मल स्केनर गन 5 उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।

कार्यक्रमों में विधायक रावत के साथ किशनगढ़ प्रधान रामचंद्र थाकण, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ओझा आदि साथ थे एवं संबंधित पंचायत सरपंच, वार्ड पंच, समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।