Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pushkar Brahma temple found more than Rs 3 crores donation-पुष्कर : ब्रह्मा मंदिर के खजाने 3 करोड़ रुपए से अधिक जमा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर : ब्रह्मा मंदिर के खजाने 3 करोड़ रुपए से अधिक जमा

पुष्कर : ब्रह्मा मंदिर के खजाने 3 करोड़ रुपए से अधिक जमा

0
पुष्कर : ब्रह्मा मंदिर के खजाने 3 करोड़ रुपए से अधिक जमा

अजमेर पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर स्थित जगत पिता विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के खजाने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रबंध समिति के गठन के बाद से अब तक करीब 3 करोड़ 90 लाख की दानराशि मंदिर के खाते में जमा की जा चुकी है। मंदिर की व्यवस्थाओं पर हुए खर्च को कम कर दिया जाए तो भी मंदिर का खजाना 3 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।

आपको बता दें कि फरवरी 2017 से ब्रह्मा मंदिर की व्यवस्थाएं कलेक्टर की अध्यक्षता वाली प्रबंध समिति के हाथों में है, तब से लेकर अब तक मंदिर के खाते में चढ़ावा राशि का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

हर माह करीब 20 दिन के अंतराल में ब्रह्मा मंदिर परिसर में लगे 21 दानपात्रों को खोला जाता है और नकदी की गिनती की जाती है। दान राशि की गिनती का काम प्रबन्ध समिति की देखरेख में पारदर्शिता के साथ किया जाता है।

समिति के सदस्य एवं एटीओ राकेश शर्मा ने बताया की पहले दिन मुख्य दान पात्रों से करीब 9 लाख की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई, जबकि 18 अन्य छोटे दानपात्रों की राशि की गिनती का काम मंगलवार को पूरा किया गया।

26 दिनों के अंतराल में खोले गए 21 दानपात्रों में 13 लाख 92 हजार का चढ़ावा आया। सिक्कों के रूप में आया चढ़ावा इसमें शामिल नहीं है। चढ़ावा राशि की गिनती के लिए राजस्व, पंचायत और शिक्षा विभाग के करीब 25 कर्मचारी हर बार 2 दिन यहां ड्यूटी देते हैं।

मंदिर में प्रबंध समिति की ओर से 22 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, वही श्रदालुओं की सुरक्षा के लिए हर समय आरएसी सहित राजस्थान पुलिस के जवान तैनात रहते हैं।