अजमेर। राजस्थान में कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू के तहत पुष्कर का विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर पूरी तरह बंद रहेगा तो अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत भी नहीं की जा सकेगी।
पुलिस ने कोरोना नियमोंकी सख्ती से पालना कराने के तहत आज अजमेर शहर सहित अनेक स्थानों पर मुनादी कराकर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की तथा कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर आने के चलते कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने जनता से कर्फ्यू नियम की पालना करने की बात कहते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हम सबका दायित्व है। सभी लोग प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित घर पर रहे। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर आज रात ग्यारह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वीकेंड कर्फ्यू पर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर में लोगों के प्रवेश की वीडियो वायरल हुई थी जिस पर अन्य श्रद्धालुओं ने यह कहकर आपत्ति दर्ज कराई थी कि वीआईपी को कर्फ्यू के बावजूद अवैध तरीक़े से प्रवेश दिलाकर दर्शन कराए जा रहे हैं। आज उपखंड प्रशासन ने ब्रह्मा मंदिर के बंद रहने का विधिवत ऐलान किया है।
इधर, मौसम की खराबी के चलते अजमेर में रात से प्रभावी होने वाला कर्फ्यू का असर शाम से ही देखने को मिल रहा है।