अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2019 बिना किसी औपचारिक समारोह के आज से शुरु हो गया।
तय कार्यक्रम के मुताबिक दीपावली के अगले दिन 28 अक्टूबर को पुष्कर पशु मेले का शुभारंभ होना था जिसे बढ़ाकर 29 अक्टूबर से कर दिया गया। मेले में भाग लेने के लिए पचास ऊंटों का पहला काफिला मेला मैदान के निकट पशु दड़ों पर पहुंचा।
इसके साथ ही मेले में भाग लेने वाले पशुओं का आना शुरू हो गया। पशुपालन विभाग ने पशुओं एवं पशुपालकों की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर रखी हैं और अब मेला मैदान के नजदीक ही सूने पड़े दड़ों में चहल पहल एवं रौनक बढ़ रही है।
पुष्कर मेले का विधिवत शुभारंभ चार नवंबर को पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार, मेला मैदान में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। आठ नवंबर को एकादशी पर पांच दिवसीय पंचतीर्थ स्नान होगा जो कार्तिक पूर्णिमा 12 नवंबर तक अनवरत चलेगा।
इस दौरान देश, विदेश, लाखों श्रद्धालु पुष्कर स्नान करके पुण्य लाभ कमाएंगे। ऐसी मान्यता है कि पंचतीर्थ स्नान के दौरान 33 करोड़ देवी देवताओं का पुष्कर सरोवर में वास होता है।