अजमेर। राजस्थान में पशुपालन विभाग ने अजमेर के पुष्कर में आयोजित होने वाले सालाना परम्परागत श्री पुष्कर पशु मेला -2020 को निरस्त कर दिया है। विभाग के संयुक्त शासन सचिव डा. वीरेंद्र सिंह ने आज इस आशय के आदेश जारी किए।
आदेश में उन्होंने कोरोना महामारी फैलने का अन्देशा जताते हुए जन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पशु मेला निरस्त करने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने जिला कलक्टर की अनुशंसा का भी हवाला दिया है।
अब यह साफ हो गया है कि 16 नवम्बर से दो दिसम्बर तक की जाने वाली पशु मेले की प्रशासनिक व्यवस्था नहीं की जाएगी साथ ही पशु प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।
कार्तिक पंचतीर्थ स्नान पर भी प्रशासनिक व्यवस्था होगी या नहीं, फिलहाल इसके कोई अधिकृत आदेश जारी नहीं हुए हैं।