अजमेर। राजस्थान के अजमेर में तीर्थराज पुष्कर में कार्तिक माह के दौरान राज्य सरकार ने पुष्कर पशुहाट मेले के निर्देश जारी कर दिए है।
अजमेर में पशुपालक विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना नियमों के दिशानिर्देश की रोशनी में श्री पुष्कर पशुहाट मेला-2021 के लिए निर्देश दिए है, जिसके अनुसार मेला पशुओं के क्रय विक्रय तक सीमित रहेगा। मेले में कोरोना वैक्सीन लगाए लोग अनुमत रहेंगे। मेला सुबह छह से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा।
इसके बाद सभी को नियमानुसार रात्रि कर्फ्यू की पालना करनी होगी। मेला स्थल पर केवल पशुओं से सम्बंधित दुकानें ही लगेगी और किसी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, प्रतियोगिता अथवा पुरस्कार वितरण समारोह नहीं होगा।
कुल मिलाकर पुष्कर पशु मेला छोटेस्वरूप में पशुहाट मेले के रूप में आयोजित होगा।
पशुपालन विभाग के साथ कलक्टर 18 अक्टूबर को पशुहाट मेला बैठक लेकर विधिवत दिशानिर्देश जारी करेंगे।