Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित

पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित

0
पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित


अजमेर/पुष्कर। कोरोना वायरस संकट के कारण लागू लॉकडाउन के बीच गुरुवार को उपखंड अधिकारी देविका तोमर, गुलाब दास आश्रम के प्रमुख सन्त राजाराम महाराज समेत कई समाजसेवियों ने पुष्कर स्थित वृद्धाश्रम एवं वैष्णव धर्मशाला में रह रहे साधु संतों की कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान उन्हें मास्क और सेनिटाइजर प्रदान किए गए।

समाजसेवियों की ओर से समस्त वृद्धजनों को फल वितरित किए गए। वैश्विक महामारी से खुद बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताया। वैष्णव धर्मशाला में रह रहे सभी साधु संतों को भोजन कराया।

तेज गर्मी के कारण परेशान हो रहे परिंदों के लिए घरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर पानी भरे परिंडे बांधे गए। उपखण्ड अधिकारी को 200 से अधिक मास्क सौंपे व सफाई कर्मचारी महिला का स्वागत किया। समाज सेवा के इस अभियान में शिक्षिका एवं गाइड कैप्टन रोशन दीप श्रीमाली, समाज सेवी सर्वेश्वर शास्त्री, महावीर गुर्जर, पंकज देवड़ा, मंजु राजोरिया, हनुमान मेघवाल, गौतम अंबालाल समेत अन्य शामिल रहे।

पुष्कर में फैक्ट्रियां एवं गुलकंद व्यवसाय शुरू

अजमेर जिले में लॉकडाऊन के 44 दिनों के बाद तीर्थराज पुष्कर में सिलाई फैक्टरियां तथा गुलकंद उत्पाद के काम शुरू हो गए है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन की अनुमति के बाद आज सरकारी फैक्ट्रियां संचालित की जाने लगी और दूसरी ओर बहुतायत गुलाब उत्पादन के बाद गुलकंद निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया। दोनों कार्य पुष्कर से एक्सपोर्ट की जाती है।

एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने दो दिन पहले जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उत्पादनए एक्सपोर्ट कार्य तथा श्रमिकों के हित में मंजूरी की मांग इस आधार पर की थी कि सरकार ने अन्य व्यवसायियों को भी मंजूरी दी है। पुष्कर की उपखंड अधिकारी देविका तोमर के साथ एसोसिएशन पदाधिकारियों की कल हुई बैठक में नियमों की पालना के साथ सशर्त फैक्ट्रियां संचालित करने की मौखिक अनुमति दे दी गई।

एसोसिएशन के सचिव मधूसूदन मालू ने स्वीकार किया कि सुबह आठ से सायं छह बजे तक सरकार की गाइडलाइनों और नियमों की पालना के साथ पुष्कर के गार्मेंट व्यवसाय की गतिविधियां शुरू हो गई है। नियमों में सोशलडिस्टैंसिंग कार्य स्थल को सैनेटाइज कराना तथा श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग जैसे शर्तें हैं।

यह भी पढें
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3400 पार, अब तक 99 की मौत
जोधपुर मुख्यालय में बीएसएफ के 12 और जवान कोराना संक्रमित
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, संक्रमित वृद्ध का दम टूटा
पुष्कर : साधु संतों की पूछी कुशलक्षेम, वृद्धजनों में फल और मास्क वितरित
प्रशासन ने ट्रेक की सिरोही के कोरोना पॉजिटिव की कॉन्टेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री