Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
pushkar fair 2018 ajmer collector aarti dogra-पुष्कर मेला 2018 : हर दिन होंगे अनेक कार्यक्रम - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर मेला 2018 : हर दिन होंगे अनेक कार्यक्रम

पुष्कर मेला 2018 : हर दिन होंगे अनेक कार्यक्रम

0
पुष्कर मेला 2018 : हर दिन होंगे अनेक कार्यक्रम

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2018 के सफलतापूर्वक आयो​जन के लिए कलक्टर आरती डोगरा कोई कोर कसर नहीं छोड रहीं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पशु मेला 2018 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में उन्होंने बताया कि इस बार दीपदान का कार्यक्रम वृहद स्तर पर होगा। जिसमें सरोवर के 52 घाटो पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से दीपदान होगा। उन्होंने विभिन्न घाटों पर पुख्ता लाइट व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए।

मेला क्षेत्र में रोशनी एवं पीने के पानी की कठिनाई नहीं हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की टंकी रखवाने, पुष्कर में आने वाले विभिन्न मार्गों की पुख्ता मरम्मत, पशुओं के लिए डेयरी के माध्यम से चारा व्यवस्था भी करवाने, पुष्कर नगर पालिका के अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सफाई का पर्याप्त माकुल इंतजाम, मेला समाप्ति के बाद भी कुण्डों की सफाई आवश्यक रूप से कराए जाने के निर्देश दिए।

रोडवेज बसों, पुलिस कंट्रोल रूम, सीसीटीवी और ट्रेफिक व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों का संचालन, पार्किंग और ट्रेफिक व्यवस्था इस तरह रखी जाए की यातायात सुगम हो। भारी वाहन मेला क्षेत्र के बाहरी क्षेत्र से ही निकाले जाए। बैठक में बताया गया कि पुष्कर मेले के दौरान जलदाय विभाग के द्वारा 48 घण्टे में पेयजल वितरण किया जाएगा। साथ ही कुण्डो को हर समय भरा रखा जाएगा।

मेले के दौरान होंगे रंगारंग कार्यक्रम

पुष्कर मेला 2018 के दौरान जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग एवं समस्त संस्थाओं के सहयोग से प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को भी पूर्ण मौका मिलेगा।

मेले के दौरान 16 नवम्बर को सुबह 10 बजे पूजा, झण्डारोहण, नगाड़ा वादन, ऊंट सज्जा एवं मेगा कल्चरल ईवेंट का आयोजन से आरम्भ होगा तत्पश्चात माण्डना प्रतियोगिता स्कूली छात्राओं द्वारा, समूह नृत्य, चकदे राजस्थान फुटबॉल मैच, शिल्पग्राम हैिंडंक्राफ्ट बाजार का आयोजन, दीपदान, रंगोली, महाआरती, पुष्कर अभिषेक के साथ ही शाम 7 बजे नव राज हंस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति होगी।

17 नवम्बर को लंगडी टांग, सितौलिया मैच, ऊंट सज्जा प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य प्रतियोगिता, वंदना मिश्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी, 18 नवम्बर को कब्ड्डी मैच, अश्व नृत्य प्रतियोगिता, अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद तथा प्रेम जोशुहा द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम एवं नाथूलाल जी द्वारा नगाड़ा वादन होगा।

19 नवम्बर को आध्यात्मिक यात्रा, अन्तर पंचायत समिति खेलकूद प्रतियोगिता, महाआरती, गीर एवं क्रॉस ब्रीड पशु प्रदर्शनी का उद्घाटन, वॉयस ऑफ पुष्कर तथा महाकाल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, 20 नवम्बर को हारमॉनी मैराथान, लगान स्टाईल क्रिकेट मैच एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं, अन्तर पंचायत समिति खेलकूद प्रतियोगिता, महाआरती एवं वॉयस ऑफ पुष्कर फाइनल, सूफी म्यूजिक नाईट का आयोजन होगा।

21 नवम्बर को अन्तर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद, मटका दौड़, म्यूजिकल चैयर रैस, महाआरती, विदेशी पर्यटकों द्वारा दूल्हा दूल्हन प्रतियोगिता तथा युग्म बैण्ड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, 22 नवम्बर को महाआरती एवं बेस्ट ऑफ राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 23 नवम्बर को सुबह 9 बजे से मेगा कल्चरल ईवेंट, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह, पुष्कर महाआरती का आयोजन होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, पीसांगन के उपखण्ड अधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट समदर सिंह भाटी, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राणा, तीर्थ पुरोहित रविकान्त शर्मा, गायत्री शक्ति पीठ के वीर शंकर शर्मा, पूराना रंगजी मन्दिर के अनन्तराज गनेरीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।