अजमेर। पुष्कर मेले में रविवार की प्रतियोगिताएं महिलाओं के नाम रही। मटका दौड़ प्रतियोगिता में ऑस्ट्रिया की डेनीयल विजेता रही। संगीतयम कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता देशी महिलाओं ने जीती।
पुष्कर मेला 2022 के प्रतियोगिता प्रभारी कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि रविवार को विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मटका दौड़ प्रतियोगिता में गंगादेवी, मीनू, रेखा, लता, सरस्वती, रिंकू, एण्ड्रीया (स्पेन), मार (स्पेन), डेनीयल (ऑस्ट्रीया), सिमरन, हेमलता, शीला, शान्ता (मुम्बई), जागृति, सुशीला, तेजस्वी गौतम, नेहा, सुरि (स्पेन), सारा (स्पेन) तथा एब्री (अमेरिका) ने भाग लिया। इसमें ऑस्टि्रया की डेनीयल प्रथम तथा रेखा द्वितीय एवं तेजस्वी गौतम तृतीय स्थान पर ही।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार संगीतमय कुर्सी दौड़ में 28 महिलाओं ने भाग लिया। इनमें सिया (इजराइल), अदि (इजराइल), सरस्वती, गंगा, पायल, परी, एण्ड्रीया (स्पेन), मार (स्पेन), पलक, हेमलता, शीला, ललिता, सिमरन, सुपर्णा, रिधि, केमल, सुमन, सुशीला, नेहा, हेमलता, आरती गौतम, तेजस्वी, पुष्पा, सुचिता (मुम्बई), एडी (अमरीका) कंचन तथा पायल ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में सुशीला चौधरी प्रथम, पुष्पा तुनगारिया द्वितीय तथा गंगा देवी रेगर तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किया गए।