अजमेर। अन्तरराष्ट्रीय श्री पुष्कर मेला 2022 के तहत शुक्रवार को कार्तिक एकादशी पर मेला क्षेत्र में आध्यात्मिक पदयात्रा निकाली गई। साथ ही प्रबोधिनी एकादशी होने से पंचतीर्थ स्नान भी शुरू हो गया। मेले में खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंग भी खूब जमा।
अन्तरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेले में कार्तिक मास में पड़ने वाले प्रबोधिनी एकादशी का बड़ा महत्व है। शुक्रवार को एकादशी होने के साथ ही पवित्र पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ स्नान शुरू हो गया। हजारों श्रद्धालुओं ने सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान सरोवर के किनारों पर जीवन रक्षक के रूप में एसडीआरएफ के जवान तैनात रहे।
एकादशी के दिन ही पुष्कर मेला क्षेत्र में आध्यात्मिक पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा मेले में विभिन्न स्थानों से निकली। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में साधु-संत, स्थानीय निवासी, मेले में आए श्रद्धालु शामिल हुए। शाम को भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन किया गया।
दूसरी ओर मेला ग्राउण्ड में भी देशी-विदेशी पर्यटकों की खासी चहल-पहल रही। ग्राउण्ड में ग्रामीणों के विभिन्न खलों का आयोजन किया गया, जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उपस्थित रहे। विकास प्रदर्शनी में भी पर्यटकों ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को नजदीक से देखा और जाना।
मैं भी चिरंजीवी सेल्फी का क्रेज
मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में सेल्फी पॉइंट लगाए गए हैं। देशी और विदेशी पर्यटकों में इन सेल्फी पॉइंट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्र के साथ सेल्फी लेने का क्रेज देखा गया।