अजमेर। आसमान पर उमड़ते घुमड़ते बादल और ठंडी हवाओं से बेपरवाह तीर्थराज पुष्कर में मंगलवार को जमकर होली खेली गई और रंग गुलाल की मस्ती ने कोरोना वायरस के डर को ठिठोली में उड़ा दिया। कोरोना वायरस से उपजी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद होली के हुड़दंगियों के उत्साह तथा पारंपरिक त्योहार को आम लोगों ने पूरी उत्साह और उमंग के साथ मनाया।
तीर्थराज पुष्कर में देशी विदेशी पर्यटकों ने वराह घाट पर इकट्ठे होकर परंपरागत तरीके से होली की धूम मचाई। अंतर सिर्फ इतना रहा कि इस बार कपड़ा फाड़ होली नहीं खेली गई। इस मौके पर पुष्कर कस्बे की सीमाओं पर पुलिस की खास बंदोबस्त रहे। मनचले युवकों को पुष्कर की सीमाओं में घुसने से रोका गया।
डीजे साउंड की तेज आवाज पर देशी विदेशी पर्यटक व स्थानीय लोग रंग बिरंगे गुलाल के गुब्बार के बीच जमकर थिरके और उतने ही जोश के साथ होली मनाई जितना हर वर्ष मनाते आ रहे हैं। सुबह हल्की बूंदाबादी से मौसम में ठंडक होने के बाद दिन चढने के साथ ही लोगोें ने होली का लुफ्त उठाया।
बच्चे, युवा, महिलाएं और अन्य व्यक्ति रंग और गुलाल एक दूसरे को लगाते हुए नजर आए। रंगों से सराबोर युवाओं और बच्चों की टोलियों ने रंग, गुलाल और पिचकारी से अपने परिचितों का रंग लगाने का भरपूर आनंद लिया।