Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तीर्थ नगरी पुष्कर में विदेशी पर्यटकों के अभाव में होली का हुड़दंग नहीं - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer तीर्थ नगरी पुष्कर में विदेशी पर्यटकों के अभाव में होली का हुड़दंग नहीं

तीर्थ नगरी पुष्कर में विदेशी पर्यटकों के अभाव में होली का हुड़दंग नहीं

0
तीर्थ नगरी पुष्कर में विदेशी पर्यटकों के अभाव में होली का हुड़दंग नहीं

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के नजदीकी धर्म एवं पर्यटक तीर्थनगरी पुष्कर आज विदेशी पर्यटकों के अभाव में होली के हुड़दंग से सराबोर नहीं हो पाई।

कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सरकारी नियमों की सख्ती के कारण पुष्कर का वराह चैक सुनसान और वीरान नजर आया। देशी-विदेशी पर्यटकों की गैरमौजूदगी के चलते होली के हुड़दंगी भी पुष्कर नहीं पहुंच पाए और होली के अवसर पर जो रंगत हर साल देखने को मिलती है वह फीकी नजर आई।

पर्यटन नगरी पुष्कर में होली का त्योहार पूरी तरह फीका रहा। अलबत्ता स्थानीय लोगों ने अपने अपने स्तर पर होली खेलकर परंपरागत त्योहार मनाया।

वर्षों बाद यह पहला मौका रहा कि जब धार्मिक नगरी पुष्कर में न तो कपड़ा फाड़ होली खेली गई, न होली दहन से पूर्व गैर नृत्य हुए और न पूरी रात लोगों ने जागरण किया। अलबत्ता पुष्कर में हुड़दंग नजर ही नहीं आया। अजमेर शहर में भी होली का हुड़दंग सीमित रहा।

कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश जगहें लोगों ने गुलाल के टीके के साथ प्रतिकात्मक होली खेली। इतना सब होने के बावजूद होली के मौके पर बच्चों में उत्साह बना रहा और उन्होंने कोरोना की परवाह किए बगैर जमकर धमाल मचाया और होली का लुत्फ उठाया।