अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित तीर्थराज पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला आगामी 16 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
मेले की शुरुआत मेला ग्राउंड पर सोलह नवंबर को ध्वजारोहण के साथ होगा। पुष्कर मेला तीन भागों में विभाजित होगा, जिसमें पहला पुष्कर पशु मेला, दूसरा सांस्कृतिक एवं देशी विदेशी पर्यटकों से ओत प्रोत धार्मिक मेला तथा तीसरा पंचतीर्थ स्नान का आयोजन होगा जो 19 से 23 नवंबर के बीच आयोजित होगा जिसमें लाखों श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
मेले के उद्घाटन वाले दिन नगाड़ावादन, ऊंट सजाओ प्रदर्शन, मांडना प्रतियोगिता, फुटबॉल मैच, एयर बैलून शो के अलावा हैन्डिक्राफ्ट बाजार शिल्पग्राम का शुभारंभ होगा। सायं पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान, रंगोली, महाआरती एवं पवित्र सरोवर का अभिषेक किया जाएगा।
सत्रह नवंबर को लंगड़ी टांग प्रतियोगिता, सतोलिया मैच एवं म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा। अठारह नवंबर को कबड्डी प्रतियोगिता, घोड़ा नृत्य प्रतियोगिता, ग्रामीण खेलकूद, म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा। उन्नीस नवंबर को पैदल दौड़, गीर एवं क्रॉस नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी, वॉइस अॉफ पुष्कर का आयोजन होगा।
इसी तरह बीस नवंबर को देशी एवं विदेशी पर्यटकों के बीच लगान क्रिकेट मैच, मूंछ एवं तिलक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इक्कीस नवंबर को खेलकूद प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले, महिलाओं के लिए मटका रेस, दुल्हा दुल्हन प्रतियोगिता एवं लोक नृत्यों का आयोजन होगा। बाईस नवंबर को रात आठ बजे बेस्ट अॉफ राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मेले के आखिरी दिन 23 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन हॉट एयर बैलून का आयोजन भी किया जाएगा। चुनाव आचार संहिता के चलते राज्य सरकार के विकास कार्यों की प्रदर्शनी इस बार मेले में नहीं लगाई जाएगी।