रावत ने शिविर में स्वास्थ्य केंद्र बूबानी, खोड़ा और मुहामी हेतु 4-4 मेडिकल उपकरण विधायक कोष से भेंट किए
पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने ग्राम पंचायत बूबानी में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने किया विधायक रावत का गर्मजोशी से स्वागत
बूबानी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने सम्मिलित होकर आमजन की समस्याओं को सुना और आमजन द्वारा बताए गए विषयों के संदर्भ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ ही शिविर में ग्रामीणों को पट्टे, पेंशन स्वीकृति आदेश, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड, पालनहार, राशन कार्ड आदि वितरित कर लाभान्वित किया।
विधायक रावत ने अपने विधायक कोष से उप स्वास्थ्य केंद्र बूबानी, खोडा, मुहामी ए एन एम को 4-4 मेडिकल जांच उपकरण सौंपे। रावत ने बीपी जांच उपकरण, ऑक्सीमीटर, टेंप्रेचर गन, शुगर जांच उपकरण मेडिकल प्रशासन को भेंट करते हुए कहा कि मेरा ध्येय गांव के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को प्राथमिक जांच सुविधा उपलब्ध कराना है, अत: ग्रामीणों की चिकित्सा सेवाओं में कोई कोताही नहीं बरती जाए।
इसी के साथ रावत ने ग्रामीणों को संबोधित किया कि, मैंने किसी पंचायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है जबकि ग्राम पंचायत बूबानी जो कि मेरा खुद का घर है, इसके प्रत्येक गांव ढाणी के विकास में एवं आमजन के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहकर विकास एवं सभी को लाभान्वित करवाया है, जिसका नतीजा रहा है कि आज हमारी ग्राम पंचायत बुबानी विकासशील पंचायत के रूप में बनकर उभरी है। मैंने इस पंचायत के सभी परिजन रुपी ग्रामीणों के कल्याण एवं पंचायत के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आज हमारी बूबानी पंचायत में विकास के नए आयाम स्थापित हो चुके हैं। प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में गांवों का चहुमुखी विकास हुआ है। मेरे निरंतर प्रयासरत रहने का परिणाम रहा कि, ग्राम पंचायत बूबानी में लगभग 20 करोड के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। साथ ही पंचायत के चहूंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं। करवाए गए प्रमुख विकास कार्य निम्नलिखित हैं –
विधायक कोष की राशि 88.41 लाख से निम्नलिखित कार्य करवाए गए हैं –
ग्राम खोडा में ट्यूबवेल बोरिंग मय मोटर लगाना
खोडा माता मंदिर के पास सार्वजनिक सामु.भवन तक विद्युत्तिकरण
ग्राम खोडा गणेश जी में वाचनालय भवन निर्माण
ग्राम बूबानी धन्ना भगत गोशाला के पास हैण्डपम्प
श्री कृष्ण गोधाम गौशाला के पास टिन शेड निर्माण
ग्राम बूबानी खोडा गणेश रोड खानों के पास हैण्डपम्प
ग्राम बूबानी बडा में हैण्डपम्प
ग्राम बूबानी में रूपारेल के कुएं के पास नहर के पास हैण्डपम्प
ग्राम बूबानी रा0उ0मा0वि0 के नये भवन में हैण्डपम्प
ग्राम बूबानी रेगरों के मौहल्ले में हैण्डपम्प
ग्राम बूबानी गरतुण्डों के मौहल्ले में हैण्डपम्प
रा.उ.मा.वि. में 01 कक्षाकक्ष निर्माण
रा.उ.मा.वि.में बरामदा निर्माण
रा.उ.मा.वि.में खेल उपकरण क्रय करना
रामावि में बड़ी दरी एवं अन्य उपकरण कय करना
ग्राम मुहामी में नागाजी महाराज के स्थान के पास कब्बडी मैदान हेतू लेवलिंग व स्टेडियम निर्माण
सार्व.श्मशान में खुला बरामदा निर्माण
ग्राम मुहामी माताजी के स्थान के पास नोलखा रोड पर हैण्डपम्प
ग्राम मुहामी मुडियातों की ढाणी में हैण्डपम्प
ग्राम मुहामी मेघवंशी शमशान के पास हैण्डपम्प
ग्राम मुहामी भैंरू बाबा की ढाणी में भूडोल रोड पर हैण्डपम्प
ग्राम मुहामी संतोषी माता मंदिर के पास हैण्डपम्प
ग्राम मुहामी सती माता मंदिर के पास हैण्डपम्प
ग्राम मुहामी छीतरजी कच्चे शमशान के पास हैण्डपम्प
ग्राम मुहामी देवीसिंह के मकान के पास हैण्डपम्प
सार्व.श्मशान में टीन शेड मरम्मत कार्य
राप्रावि बंगला की ढाणी में ट्यूबवेल में मोटर मय स्टार्टर लगाना
बाईभारहज के मंदिर के पास यात्री प्रतिक्षालय मय चारदिवारी निर्माण
नंदासिंह/प्रभूसिंह दिव्यांग को ट्राई मोटर बाईक क्रय
श्री नागाजी महाराज के स्थान के पास सार्व. खुला बरामदा
बंगलो की ढाणी में पाईप लाईन डालना
40 घरों की हथाई में सार्वजनिक स्थान पर चारदीवारी, हॉद, गेट निर्माण
जांगिड मौहल्ले सार्व. श्मशान में टीन शेड लगाना
रा.मा.वि.मुहामी में सोलर पैनल मय बैटरी एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा मय एल.ई.डी. स्थापना
थोरेडी की ढाणी में मकानों के उपर से विद्युत लाईन शिफ्टिंग
उप स्वा.केन्द्र बूबानी में 4 उपकरण
उप स्वा.केन्द्र मुहामी में 4 उपकरण
उप स्वा.केन्द्र खोडा में 4 उपकरण
उप स्वा.केन्द्र मुहामी में फर्श लगाना, दिवार मरम्मत, खिडकी, छत पर टाईल, टीनशेड लगाना
अन्य विभागों व योजनाओं में कराए गए विकास कार्य –
पशु चिकित्सा उपकेन्द्र बूबानी को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कराया
बूबानी को स्मार्ट विलेज घोषित कराया
रामावि मुहामी कमोन्नत सुचारू संचालन कराया
बीसलपुर का पानी पहुंचाया
गेगल बुबानी खोडागणेश रोड किमी 4/0 से 6/0
बरडा की ढाणी से गगवाना मुहामी रोड
एनएच 8 से ग्राम अंशल टाउनिंग के सामने से मुहामी तक डामरीकरण
मुहामी पटवार घर से नागा जी महाराज के रास्ते सीसी सड़क निर्माण
निर्माण कार्य सीसी रोड लाला मास्टर के घर से हरीजन मौहल्ला ग्राम मुहामी किमी
ग्राम मुहामी मे पाचू भगत के मकन से जेठा धुकल के मकान तक ग्रामीण गौरव
महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत ग्राम मुहामी मे होली धडा से डेयरी तक सी.सी. ब्लॉक सडक
ग्राम मुहामी मे बबलू की दुकान से काकाजी के घर तक सी.सी. ब्लॉक रोड नाली निर्माण
ग्राम मुहामी मे अस्मात से खातोड तक सी.सी. ब्लॉक सडक मय नाली निर्माण कार्य
ग्राम भीमसिंह के घर से खतोड तक सी.सी. ब्लॉक सडक नाली निर्माण कार्य
ग्राम मुहामी मे होली धडा से पनघट तक तक सी.सी. ब्लॉक सडकनाली निर्माण कार्य
ग्राम मुहामी मे भागचन्द/मदन की दुकान से छोटू/माना के मकान (कुए) तक
प्रीफैब तकनीक से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य।
कृषि खराबा अनुदान 1245 कृषक
राउमावि बूबानी में 3 नवीन कक्षाकक्ष निर्माण
मोर सागर मोहमी पाल, नहर व फिडर मरम्मत कार्य
ग्राम खोडा में ट्यूबवेल बोरिंग मय मोटर लगाना कार्य
ग्राम खोडा गणेश जी में वाचनालय भवन निर्माण
ग्राम पंचायत के अधीन गांवों में 15 हैण्डपम्प
रा.उ.मा.वि. में 01 कक्षाकक्ष निर्माण
रा.उ.मा.वि.में बरामदा निर्माण
रा.उ.मा.वि में खेल उपकरण कय करना
रामावि में बडी दरी एवं अन्य उपकरण क्रय करना
ग्राम मुहामी में नागाजी महाराज के स्थान के पास कब्बडी मैदान हेतू लेवलिंग व स्टेडियम
सार्व.श्मशान में खुला बरामदा निर्माण
सार्व.श्मशान में टीन शेड मरम्मत कार्य
राप्रावि बंगला की ढाणी में ट्यूबवेल में मोटर मय स्टार्टर लगाना
बाईभारहज के मंदिर के पास यात्री प्रतिक्षालय मय चारदिवारी निर्माण
रा.मा.वि.में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण
रा.प्रा.वि.बंगला की ढाणी का नवीन भवन निर्माण विभिन्न विकास कार्य
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण
मगानरेगा में ग्राम विकास के विभिन्न कार्य करवाये
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मुहामी में दो कक्षा कक्ष निर्माण
निःशुल्क गैस कनेक्शन हेतु सरकार से सहायता
निःशुल्क उपचार हेतु सरकार से सहायता
बीपीएल महिला के खाते में सीधा लाभ हस्तांतरण
जननी सुरक्षा योजना में सरकार से सहायता
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में सरकार से सहायता
पालनहार योजना में सरकार से सहायता
बुबानी से नौलखा सडक Km. 0/0 10 51500 स्वीकृत
बूबानी से किशनगढ सडक KM 4/5o to 6/00 तक स्वीकृत नवीनीकरण एवं सृदृढीकरण
मुहामी से भूडोल सडक स्वीकृत
गगवाना मोहामी-बुबानी-खोडा गणेश सडक 11.20 कि.मी स्वीकृत
राउमावि बूबानी में 6 नवीन कक्षाकक्ष स्वीकृत
गेगल आखेरी खोडा गणेश कि.मी 0/00 से 6/00 नवीनीकरण स्वीकृत
कार्यक्रम में प्रधान सीमा अर्जुन सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य ज्ञान सिंह, सरपंच, वार्ड पंच आदि विधायक रावत के साथ थे।