पुष्कर। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने मंगलवार को पुष्कर के विकास कार्य के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देशित किया।
विधायक रावत ने बताया कि पुष्कर के सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहकर पर्यटन विभाग से राशि रुपए 1.40 करोड़ से पुष्कर शहर प्रवेश स्थान पर भव्य ब्रह्म द्वार निर्माण की स्वीकृति जारी कराई गई थी।
इस द्वार निर्माण के स्वरूप को अंतिम रूप देने के लिए उपखंड कार्यालय पुष्कर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेकर उपखंड अधिकारी, पर्यटन एवं एडीए के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसका निर्माण एडीए द्वारा किया जाएगा।
विधायक रावत ने एडीए द्वारा पुष्कर में श्री ब्रह्मा मंदिर समिति के कोष एवं नगर पालिका पुष्कर से लगभग 1 करोड़ रुपए लागत से बनाई जा रही गौशाला का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
गौशाला में गायों के पानी पीने के लिए पर्याप्त संख्या में खेली कोटे आदि का अभाव लगा, कटीली झाड़ियां फैली हुई पाई गई, पत्थर वगैरह अव्यवस्थित रूप से बिखरे हुए पाए गए। अधिकारियों को इन समस्याओं को त्वरित रूप से दूर कर गायों के लिए पेयजल व छाया आदि की पर्याप्त व्यवस्था एवं गौशाला की साफ सफाई कर पौधारोपण आदि करके गौशाला को सौंदर्यपूर्ण बनाने के निर्देश दिए। नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक विधायक रावत के साथ थे।