पुष्कर। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने विधायक मद की राशि 7 लाख से स्वीकृत एंबुलेंस की चाबी सौंपी गुढ़ा पीएचसी चिकित्सा प्रभारी को सौंपी साथ ही विधायक रावत ने उप स्वास्थ्य केंद्र गोडियावास के लिए 4 मेडिकल जांच उपकरण भी विधायक कोटे से भेंट किए।
विधायक रावत ने कहा कि ग्राम गुढ़ा सहित आस पास के 20 गांव ढाणियों के ग्रामीणों की आपातकालीन चिकित्सा सुविधार्थ विधायक कोटे से राशि 7 लाख की एंबुलेंस दी है। अब क्षेत्रवासियों को आपातकालीन बीमारियों के उपचार हेतु गांव में ही सुविधा मिलेगी। मैं गांव स्तर पर ही चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत हूं। इसके लिए पूर्व में गुढ़ा पीएचसी में आवश्यक उपकरण भी विधायक कोष से उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
इसी के साथ विधायक रावत ने गोडियावस उप स्वास्थ्य केंद्र के अधीन ग्रामीणों की प्राथमिक जांच गांव स्तर पर ही सुनिश्चित करने के लिए विधायक कोटे से बीपी जांच उपकरण, टेंपरेचर गन, शुगर जांच उपकरण एवं आक्सीजन जांच उपकरण एएनएम को भेंटकर सभी ग्रामीणों की प्राथमिक जांचे सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत गोडियावास के शिविर का किया निरीक्षण
विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत गोडियावास के शिविर का निरीक्षण किया। विधायक रावत ने विभागों से शिविर में की गई प्रगति की जानकारी ली।
रावत ने ग्रामीणों से कहा कि, सिर्फ शिविर के आयोजन से कुछ नहीं होता, आप अपनी समस्याओं को पूरी तैयारियों के साथ अधिकारियों के समक्ष रखें। आप अपने सरकारी कार्यों के लिए उपखंड या जिला स्तर के अधिकारियों के पास जाते हो तो आपको अधिकारियों से मिलने की अनुमति के साथ लंबा इंतजार करना पड़ता है।
जबकि शिविर में सभी 22 विभागों के अधिकारी आपके घर समस्याओं के निस्तारण के लिए आए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से पालनहार, पेंशन, रोडवेज पास, पेयजल, सड़क, राजस्व व विद्युत संबंधित समस्याओं को अधिक से अधिक लाने को कहा।
ग्राम पंचायतों में हुए इस कार्यक्रम में विधायक रावत ने अधिकारियों को ग्रामीणों की अधिक से अधिक परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
विधायक रावत ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्राम पंचायत गोड़ियावास में लगभग 6 करोड के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत विधायक कोटे से राशि 40.38 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक रावत के साथ प्रधान सीमा अर्जुन सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत, प्यारेलाल, दिनेश, सरपंच, वार्ड पंच, गणमान्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे।