अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर के वकीलों ने आज न्यायिक कार्य स्थगित रखा एवं कल भी स्थगित रहेगा। पुष्कर बार एसोसिएशन के आवाह्न पर अधिवक्ताओं ने यहां चल रही श्री ब्रह्मा शिव महापुराण में भारी भीड़ व श्रद्धालुओं की आवक के चलते आवागमन बाधित होने के कारण अधिवक्ताओं व पक्षकारों को हो रही बाधा के चलते उत्पन्न हो रही असुविधा के कारण न्यायायिक कार्य स्थगित रखने का अहम फैसला लिया।
पुष्कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर तथा सचिव संदीप पाराशर ने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के पुष्कर मेला मैदान पर होने तथा कथा को सुनने लाखों श्रोताओं के आगमन को देखते हुए पुलिस पुष्कर सीमा क्षेत्र से न्यायालय परिसर के नजदीक तक आवागमन सहज नहीं है। सभी पक्षों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य स्थगन का निर्णय लिया गया।उल्लेखनीय है कि पुष्कर मेला मैदान के सामने की ओर ही पुष्कर न्यायालय परिसर विद्यमान है।