काठमांडु। नेपाल में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को वामपंथी नेता पुष्प कमल दहल (प्रचंड) को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री का दायित्व सम्भाल रहे हैं। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने की जानकारी ट्वीट कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचंड को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है और भारत-नेपाल मैत्री को और मजबूत करने के लिए प्रचंड के साथ काम करने की इच्छा जताई है।
मोदी ने कहा कि नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं। हम इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।
नरेन्द्र मोदी ने प्रचंड के साथ दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की ईच्छा व्यक्त की है।
मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश में कहा कि नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम प्रचंड को हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल का अनूठा संबंध, गहरे सांस्कृतिक संपर्काें और दोनों देशों की जनता के बीच घनिष्ठ संबंधां पर आधारित है।
गौरतलब है कि नेपाल पिछले दिनों हुए आम चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, जिसके कारण देश में असमंजस की स्थिति थी। रविवार को तेजी से चले राजनीतिक घटनाक्रम में विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूएमएल और अन्य छोटे दलों ने प्रचंड को समर्थन देने का फैसला किया, जिससे प्रचंड के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता खुल गया।
प्रचंड को पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल, सीपीएन-माओवादी सेंटर, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और कई अन्य छोटे दलों का समर्थन है।