अजमेर। भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के मौके पर आज राजस्थान के अजमेर शहर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके कांग्रेसियों ने स्टेशन रोड के सामने शहीद स्मारक पर इस कार्यक्रम में वीर शहीदों को नमन किया तथा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे वह अगस्त क्रांति की देन है जिसके तहत देश के सैनानियों ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया और स्वराज लाने की भावना लिए देश के लिए हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी।
उन्होंने कहा कि आज विपरीत परिस्थितियां है। धार्मिक भावनाएं भड़का कर धर्म और जाति के नाम पर भाईचारे को बिगाड़ने का काम हो रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने महात्मा गांधी के बताए मार्गों पर चलने की बात कहते हुए देश की अस्मिता, एकता एवं अखंडता बनाए रखने की अपील की।