मुंबई। पुष्पेंद्र सिंह निर्देशित और उमेश कुमार तिवारी निर्मित फिल्म ‘अजमेर 92’ का टीजर रिलीज हो गया है। सच्ची घटना पर आधारित ‘अजमेर 92’ में जरीना वहाब, सयाजी शिंदे, मनोज जोशी और राजेश शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
21 अप्रैल, 1992 में राजस्थान के अजमेर में सैकड़ों लड़कियों के साथ हुई हैवानियत की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। एक अखबार के पहले पेज पर एक कॉलेज की छात्राओं की न्यूड फोटोज ब्लर करके लगाए गए थे, जिससे पूरे देश में हलचल मच गई। फिल्म अजमेर 92 इसी कांड पर आधारित है।
‘अजमेर 92’ के टीजर की शुरुआत एक सीन से होती है, जिसमें एक लड़की एक अनजान शख्स से फोन पर बात करती है जो उसे बताता है कि उसकी तस्वीर अखबार में छपी है, फिर एक दूसरे सीन में एक अन्य लड़की मां के सामने रोते हुए बताती है कि उसका रेप हो गया है। फिल्म के जरिये उन 250 लड़कियों की इज्जत और दर्द को बयां करने की कोशिश हुई है, जो राजस्थान के अजमेर के कुछ बुरे लोगों की घिनौनी मंशा का शिकार बन जाती हैं।
पुष्पेंद्र सिंह ने ‘अजमेर 92’ को लेकर कहा कि मेरे लिए यह इमोशनल और असरदार विषय है। विषय की संवदेनशीलता को देखते हुए, यह जरूरी था कि इसे पूरी सजगता के साथ बनाया जाए. हमने किरदारों के स्वाभाविक गुस्से को बाहर लाने की कोशिश की है और समाज तक कड़ा संदेश पहुंचाने का प्रयास किया है। फिल्म अजमेर में 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।